ग़ाज़ियाबाद कांड : कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने बोला हमला, योगी सरकार की जमकर हो रही आलोचना


नई दिल्ली : गाजियाबाद में भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने वाले पत्रकार को सोमवार रात बदमाशों ने गोली मारी दी थी, जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार सुबह मौत हो गई यूपी की खराब कानून व्यवस्था पर विपक्षी पार्टियों ने हमला बोल दिया है। सोशल मीडिया पर भी योगी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुखना प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज। वही इससे पहले कांग्रेस महासचिव ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, "गाजियाबाद NCR में है। यहां कानून व्यवस्था का ये आलम है तो आप पूरे यूपी में कानून व्यवस्था के हाल का अंदाजा लगा लीजिए।


उन्होने आगे कहा था कि एक पत्रकार को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उन्होंने भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी थी. इस जंगलराज में कोई भी आमजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?


Source :Agency news 


 


 


टिप्पणियाँ