यात्रीगण कृपया ध्यान दें…..देहरादून से 18 ट्रेनों के संचालन पर 12 अगस्त तक के लिए रोक, जानिए किन ट्रेनों पर है रोक

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…..देहरादून से 18 ट्रेनों के संचालन पर 12 अगस्त तक के लिए रोक, जानिए किन ट्रेनों पर है रोक



देहरादून। कोरोना संकट के चलते रेलवे बोर्ड ने तमाम ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई है। हालांकि केंद्र से ढील के बाद प्रवासियों के लिए विशेष श्रमिक ट्रेनों का संचालन किया गया। पिछले दिनों देहरादून से नई दिल्ली और देहरादून से काठगोदाम जाने वाली जनशताब्दी ट्रेनों संचालन किया। रेलवे बोर्ड ने बाकी ट्रेनों को 30 जून से संचालित करने की तैयारी की थी।लेकिन रेलवे बोर्ड ने देहरादून से संचालित होने वाली 18 ट्रेनों के संचालन पर फिलहाल 12 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है।इसके लिए उत्तराखंड से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों के हजारों यात्रियों ने आरक्षण भी करा लिया था। बहरहाल वर्तमान में संचालित 200 से अधिक ट्रेनों में यात्रियों की बेहद कम संख्या को देखते हुए देहरादून से संचालित होने वाली 18 ट्रेनों के संचालन पर 12 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनों का संचालन 13 अगस्त से नए सिरे से शुरू किया जाएगा।


इन ट्रेनों पर है रोक


रेलवे बोर्ड ने देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी दून एक्सप्रेस, देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर इंदौर एक्सप्रेस, देहरादून-मुंबई बांद्रा एक्सप्रेस, देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर, देहरादून-मुजफ्फरनगर, देहरादून-मदुरई, देहरादून- कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर, देहरादून-कोच्चिवैली एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई है।


दून स्टेशन निदेशक गणेशचंद ठाकुर के मुताबिक जिन ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है। उनके यात्री अपना टिकट रिफंड करा सकते हैं। यात्रियों को जल्द से जल्द फंड दिया जा सके इसके लिए आरक्षण केंद्र में अधिक से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है।


 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post