उत्तराखंड सरकार ने तय की प्राइवेट लैब और अस्पतालों में कोरोना टेस्ट की दरें


उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के सैंपलों की जांच अब प्राइवेट अस्पतालों और लैब में भी हो रही है। इसके चलते अब सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों और लैब में जांच के लिए टेस्ट की दरें निर्धारित कर दी हैं। स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।



अब केवल 2400 रुपये में ही निजी लैब्स को कोरोना टेस्ट करना पड़ेगा।पहले 4500 से 5000 टेस्ट का पैसा लिया जाता था।वही सरकारी और निजी चिकित्सालयों द्वारा निजी लैब को अगर सैंपल भेजेंगे तो 2000 रुपए रखी गई है। वही टेस्ट की तमाम जरूरी आंकड़े भी निजी लैब्स को सरकार को उपलब्ध कराने होंगे।पहले लैब्स अपनी टेस्ट की रिपोर्ट सरकार से नहीं कर रहे थे सांझा।


 


Source :AAjKhabar news agency


टिप्पणियाँ

Popular Post