नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष को कोरोना योद्धा के रूप में किया गया सम्मानित ।।


ऋषिकेश 19 जून।नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन के दौरान लगातार क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान उन सभी लोगों को समर्पित है जो पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं सामाजिक दायित्व के साथ कोरोना के ख़िलाफ़ जंग लड़ने में एकजुटता के साथ अपनी सहभागिता दे रहे हैं।


 बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय में श्री अग्रवाल ने निरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के प्रति उनकी नैतिक जिम्मेवारी एवं कर्तव्य है कि वह क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर दुख सुख में उनके साथ रहे।इस दौरान उन्होने कहा कि वह लॉकडाउन के दौरान कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, प्रशासन एवं अन्य लोगों के सहयोग से ही जरूरतमंदों की सेवा कर सके हैं।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम में निस्वार्थ रूप से कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, प्रबंधकीय पदाधिकारी, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सफ़ाईकर्मी, मीडिया को कोरोना योद्धा के रूप में सही मायने में सम्मान जाता है।


इस अवसर पर निरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की फ़ाउंडर एवं पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने विधानसभा अध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि श्री अग्रवाल द्वारा कोरोना योद्धा के रूप अपनी जान की परवाह किए बिना क्षेत्र में लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन, भोजन वितरण, गरीबों के दुख दर्द बाँटने के साथ-साथ कोविड-19 से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।


इस अवसर पर ट्रस्ट की सचिव नूपुर गोयल, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, अंशुल गोयल, मनीष अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

Popular Post