मानसून से पहले ही पानी-पानी हो गई दिल्ली 3 दिन तक जारी रहेगी बारिश


दिल्ली/  दिल्ली- एनसीआर में मौसम कई रंग दिखा रहा है। राजधानी में सोमवार सुबह हुई बारिश लोगों के लिए सुकून लेकर आई। गर्मी से जूझ रहे दिल्लीवासियों को बारिश से राहत तो मिली लेकिन कई इलाकों में जलभराव की स्थिति का भी सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून आने तक राजधानी में रुक-रुककर बारिश हो सकती है।


बारिश के बाद बुराड़ी इलाके और लोधी रोड की सड़कों पर पानी भर गया जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मॉनसून के दिल्ली में 27 जून तक दस्तक देने की संभावना थी लेकिन पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती सर्कुलेशन के कारण अब यह 2-3 दिन पहले आ सकता है, जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।


विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 24 और 25 जून को आगे बढ़ने के लिए पूरे पश्चिम हिमालयी क्षेत्र, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब के अधिकतर हिस्सों, अरब सागर के बाकी हिस्सों, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं।


टिप्पणियाँ