*लॉक हुई मां गंगा की आरती हुई अनलॉक, दर्जनों श्रद्धालुओं ने की शिरकत*


ऋषिकेश/ केंद्र सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद विश्व विख्यात मां गंगा की आरती तीर्थ नगरी ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर अनलॉक हो गई है। पहले दिन सार्वजनिक रूप से हुई आरती में दर्जनों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।


      मंगलवार को केंद्र सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद पहली बार नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की सार्वजनिक रूप से आरती की गई। जिसमें दर्जनों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान गंगा सभा की ओर से आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की। सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए थोड़ी थोड़ी दूरी पर सफेद रंग के गोल घेरे भी बनाए गए। दिलचस्प बात यह है कि श्रद्धालु खुद नियमों का पालन करते हुए दिखाई दिए। मौके पर निगरानी के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात रही। 6:30 बजे शुरू हुई मां गंगा की आरती 7:00 बजे संपन्न हो गई। गंगा सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाओं को बनाकर मां गंगा की आरती की जाएगी। जो श्रद्धालु नियमों का पालन नहीं करेंगे उन्हें आरती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।


टिप्पणियाँ

Popular Post