टूर आॕपरेटर्स एसोसिएशन ने की राहत पैकेज दिए जाने की मांग


कमल खड़का


 


हरिद्वार, 9 जून। टूर आॅपरेटर्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड से जुड़े व्यापारियो ने बैठक का आयोजन सरकार से राहत पैकेज दिए जाने की मांग की है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक होटल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता ट्रैवल्स व्यापारी महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने की। सुनील सेठी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न परिस्थितियों में टूरिज्म इंडस्ट्री को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा है। ट्रैवल व्यवसायी से जुड़े लाखों लोग बेरोजगारी की स्थिति का सामना कर रहे हैं। चारधाम यात्रा जो कि उत्तराखण्ड की आर्थिकी का मुख्य आधार है। कोरोना के चलते उस पर भी ब्रेक लग गया है।


 


वर्तमान परिस्थतियों में यात्रा शुरू भी कर दी जाए तो यात्रियों को आने पर संशय बरकरार रहेगा। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द राहत उपायों की घोषणा करनी चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक अहलूवालिया व महामंत्री विक्रम राणा ने कहा कि 8 जून से चारधाम यात्रा खोलने के लिए जो गाइडलाईन जारी की गयी है। उससे व्यापारी भ्रम की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि सरकार को यात्रा शुरू करने से पहले क्वारंटीन को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। ट्रेवल्स व्यवसायी विजय शुक्ला एवं अरविन्द खनेजा ने कहा कि टूर आॅपरेटर टूरिज्म इंडस्ट्री महत्वपूर्ण अंग है।


 


कोरोना के चलते टूरिज्म इंडस्ट्री बेहद खराब दौर से गुजर रही है। ऐसे में सरकार को मदद के लिए आगे आना चाहिए। ऋषिकेश से आए संयुक्त यात्रा रोटेशन समिति के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, उपाध्यक्ष नवीन मोहन, उत्तराखण्ड परिवहन महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द राहत पैकेज का ऐलान करे। ट्रेवल्स व्यापारियों को आर्थिक मदद, 2 साल तक सभी टैक्स और इंश्योरेंस माफ किया जाए। चालकों और आफिस स्टाफ के लिए 10 हजार रूपए अनुदान देने की घोषणा जल्द से जल्द की जाए। बैठक में गिरीश भाटिया, आशुतोष चंदेल, अजित कुमार, गुरचमन सिंह बब्बल, पुष्पप्रीत तनेजा, अवतार सिंह, रंजीत सिंह, अर्जुन सैनी, चन्द्रकिशोर, चंद्रकांत शर्मा, दीपक भल्ला आदि शामिल रहे। 


टिप्पणियाँ