एसडीआरएफ ने कोविड केयर सेंटर के कर्मियों को किया प्रशिक्षित


देहरादून–कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एस डी आर एफ का के द्वारा नई जानकारियां जनसामान्य को पहुंच रही हैं। वर्तमान समय तक राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने 30 हजार से अधिक ग्रामीणों, छात्र छात्राओं, पुलिस प्रांतीय रक्षक दल , होमगार्ड सहित अनेक हितदायी संस्थाओं को जागरूक एवम प्रशिक्षित किया।बृहद अभियानों की कड़ी में एस डी आर एफ को प्रदेश भर के कोविड केयर सेंटर कर्मियों को प्रशिक्षित एवम अवेर्नेश करने की नई जिम्मेदारी मिली।


              


 


               अभियान को योजनाबद्ध तरीके से संम्पन करने के लिए सेनानायक एस डी आर एफ के द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में एस डी आर एफ नोडल ऑफिसर नियुक्त किये गए जिनके नेतृत्व में प्रशिक्षण टीमों ने 93 कोविड केयर सेंटर में प्रशिक्षण एवमं अवेर्नेश आरम्भ किया।कोविड केयर सेंटर प्रशिक्षण अवेर्नेश प्रोग्राम 01 जून से आरम्भ हुआ और आज 9 जून को समाप्त हुआ। इसके माध्यम से 447अध्यापकों, राजस्व कर्मियों, नगर निगम कर्मियों से अनेक हितदायी सस्थाओ के साथ ही गेर सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।



कोविड केयर सेन्टर कोरोना संक्रमितों की बेहतर देखभाल इलाज एवमं संक्रमण के फैलाव से सुरक्षा के दृष्टिगत कोविड केयर सेंटर व्यवस्थित किये गए हैं। जहां सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कर्मी प्रांतीय रक्षक दल, होमगार्ड कर्मी तैनात हैं। सम्पूर्ण प्रदेश में होटल, गेस्ट हाउस, GNVN ,KNVN हॉस्पिटल, ट्रेनिग सेंटर, जैसे अनेक सरकारी और गैर सरकारी अर्ध सरकारी संस्थानों की कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किया गया है।


 


राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने कोविड -19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शहर से लेकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रदेश वासियों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया इसके लिए ,पेम्पलेट, लघु गोष्ठियां के साथ ही लाउड हीलर और सोशियल मीडिया,का सहारा लिया, दूरस्थ क्षेत्रो तक जागरूकता पहुंचाने एवमं सोशियल डिस्टेंसिग के अनुरूप सेनानायक एस डी आर एफ ने डिजिटल माध्यम का भी सहारा लेते हुए ZOOM APP के माध्यम से प्रशिक्षण आरम्भ किया, जिसमे वैकल्पिक सेनेटाइज बनाना, स्वच्छता कैसे रखें जैसे अनेक कोविड सम्बन्धी विषयों की जानकारी नित्य ही प्रदान की जाती है।



 


 सोना होटल कंडोली, डिस्ट्रिक्ट इंसिट्यूट ऑफ एडुकेशन एंड ट्रेंनिग,पटवारी ट्रेंनिग सेंटर अल्मोड़ा, गवर्मेंट ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर ट्रेनिंग सेन्टर मंजखली अल्मोड़ा,संस्कृत महाविधालय मण्डल चमोली, GNVN गोचर चमोली, TRH चम्पावत, होटल आकाशदीप चम्पावत, होटल तिवारी चम्पावत चम्पावत, होटल शिवा रेसीडेंसी चम्पावत, होटल बालेश्वर रिसोर्ट चम्पावत, JMD ऑक्सफोर्ड CAPS बिडोली देहरादून,


अरवली ऑक्सफोर्ड CAPS देहरादून,एवलिन रॉयलसदेहरादून अग्रसेन ऑक्सफोर्ड CAPS देहरादून,आशीर्वाद होम ऑक्सफोर्ड CAPS देहरादून,GMVN डाकपत्थर देहरादून, PG होटल ग्राफ़िक एरा देहरादून,गवर्नमेंट दून हॉस्पिटल देहरादून,ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज, होटल जानवी, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, JMD ऑक्स्पोर्ड कैप्स उद्यम सिह नगर ,


 सिल्वर जुबली भवन पंतनगर उद्यम सिह नगर, पटेल भवन पंत नगर उद्यम सिह नगर,टैगोर भवन पंतनगरउद्यम सिह नगर,


इंटरनेशनल गेस्ट हाउस पन्त नगर उद्यम सिह नगर, मंदाकिनी होस्टल पंतनगर उद्यम सिह नगर ,चितरंजन भवन 1उद्यम सिह नगर ,चितरंजन भवन2उद्यम सिह नगर , जसपुर TRC उद्यम सिह नगर, IIM काशीपुर उद्यम सिह नगर, UIRD रुद्रपुर उद्यम सिह नगर,अवलोन रॉयल, सोना होस्टल कंडोली,


5अग्रसेन ऑक्सफोर्ड कैप्स, PG होस्टल ग्राफिक एरा, 38 दून हॉस्पिटल, 9 ऋषिकेश आयुर्वेदिक कॉलेज,डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल


 ETC गौलापार हल्द्वानी,2 ट्रेनिंग सेंटर मोतीनगर हल्द्वानी, F T I हार्नबिल होस्टल, GMVN श्रीकोट, GMVN श्रीनगर,


 होटल शैल शिखर, GMVN पौड़ी, पांडा ऑडिटोरियम, IDH पिथौरागढ़, गोवर्न्मेंट नर्सिंग कॉलेज, सुरिंगधार, राधा स्वामी सत्संग भवन रुद्रपुर,नेहरू भवन, किशन भवन पंतनगर, विसेश्वरिया पंतनगर, GMVN बड़कोट,बालिका छात्रवास चिन्यालीसौड़, GMVN पुरोला, GMVN उजेली उत्तरकाशी,


सूरजमल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज किच्छा,होटल जिंजर रुद्रपुर,होटल जहान्वी डेल, आशीर्वाद होम ऑक्सफ़ोर्ड कैप्स, GMVN डाकपत्थर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल आदि हैं।


टिप्पणियाँ

Popular Post