8 दिन के लिए बंद किया गया शिवसेना भवन


पिछले 24 घंटे में 14933 नए मामले सामने आए हैं…


 


मुंबई/महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं,ऐसे में मुंबई में शिवसेना भवन को 8 दिनों के लिए बंद किया गया है।


एक शिवसेना कार्यकर्ता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाए के बाद ये कार्रवाई की गई है,बताया जा रहा है कि ये कार्यकर्ता शिवसेना भवन में आता-जाता था,पूरे शिवसेना भवन को सैनिटाइज किया गया है।


महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 135796 हो गई है 61807 मरीजों का इलाज जारी है 67706 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3,721 नए केस सामने आए,पिछले 24 घंटे में 62 मरीजों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है।मुंबई में कोविड-19 के 1,128 नए मामले सामने आए।शहर में कुल मामले बढ़कर 67,635 हो गए हैं।


बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े चार लाख के आंकड़े के पास पहुंचने वाली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14933 नए मामले सामने आए हैं।


इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,40,215 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 312 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है,अब तक कुल 14,011 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण से जा चुकी है।


Source_Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post