25 जून से उत्तराखंड में होगा बसों का संचालन, पहले चरण में चलेंगी रोडवेज की 50 बसें


देश मे लॉक डाउन के बाद अनलॉक-1 में जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी है।जिसका नतीजा ये रहा कि एक बार फिर से सुनी पड़ी सड़के दुबारा गुलजार होने लगी है।वही आम लोगो के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाली सरकारी परिवहन सेवा उत्तराखंड में दुबारा शुरू होने जा रही है।


 


उत्तराखंड परिवहन निगम बोर्ड कि मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि फिलहाल पहले चरण में रोडवेज की 50 बसों का संचालन किया जाएगा अगर यह सफल रहता है, तो उसके बाद दूसरे चरण में बसों का संचालन किया जाएगा। 25 जून से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें सड़कों पर चलेंगी। फिलहाल, कम दूरी के रूटों पर निगम बसों का संचालन करेगा।


 


बैठक में परिवहन निगम के कर्मचारियों को उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने पर भी मुहर लगाई गई है। पूर्व में परिवहन निगम के द्वारा खरीदी गई 300 बसों के लोन लेने को भी अनुमति दी गई। इसके साथ ही हरिद्वार बाईपास पर स्मार्ट सिटी के लिए परिवहन निगम की जमीन के बदले आइएसबीटी बस अड्डा परिवहन निगम को देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इसमें फैसला लिया गया कि अगर सरकार द्वारा अधिग्रहण पर बात नहीं बनी तो आइएसबीटी देहरादून की जमीन नगर निमग को दी जाएगी।


Source_ Through mail


टिप्पणियाँ

Popular Post