तनखा के लिए उतरे फैक्ट्री कर्मी धरने पर


देहरादून – डिक्सन कम्पनी जमनपुर सेलाकुई के एच.आर. मैनेजर अतिन वालिया द्वारा पुलिस को सूचना दी कि कुछ व्यक्ति /कर्मी डिक्सन कम्पनी के गेट पर धरना देकर बैठ गये है और अप्रैल माह के वेतन के लिए नारेबाजी कर रही है परन्तु फैक्ट्री कर्मियो के समझाने के बावजूद भी गेट से नही हट रहे है। इस पर थाना सेलाकुई से उपनिरीक्षक पंकज कुमार व कां0 महेन्दर सिंह व चीता ड्यूटी मे रवाना कां0 मौ0 अनीश व कां0 संजय कुमार मय चीता बाईक नं. UK07GA- 2988 के मौके पर भेजा गया तो मौके पर मौजूद पुलिस कर्म0 गण द्वारा फैक्ट्री कर्मियो को समझाया गया, जिस पर कुछ फैक्टरी कर्मी अपने घर की तरफ चल दिये लेकिन कुछ फैक्ट्री कर्मी जिसमे पुरुष व कुछ महिलाए सम्मिलित थे वही पास मे मौजूद फील्ड मे एकत्रित हो गये जिन्हे पुनः अपने घर जाने हेतु व सोशल डिस्टेंसिग रखने हेतु गाडी मे लगे पी.ए. सिस्टम से अनाउसमैन्ट किया गया परन्तु कोई भी घर जाने के लिए तैयार नही हुआ और अपने घरो को न जाते हुए एकदम से उग्र होकर 15-20 कर्मियो द्वारा फैक्ट्री कर्मियो व पुलिस कर्मियो की तरफ पत्थर फेंकते हुए गाली गलौच शूरू कर दी। इन कर्मियों को कुछ व्यक्ति पत्थर फेंकने हेतु उकसा रहे थे पत्थरबाजी होने पर फैक्ट्री कर्मी व पुलिस कर्मी पीछे की तरफ हटे कि इतनी ही देर मे फील्ड मे खडी सरकारी चीता मोटर साईकिल न. UK07GA-2988 को उपरोक्त अज्ञात महिला पुरुषो द्वारा ईंट पत्थरो से तोड कर छतिग्रस्त कर दिया। भीड मे कुछ उपद्रवियो द्वारा लगातार पुलिस को आवश्यक बल प्रयोग करने हेतु उकसाया जा रहा था परन्तु पुलिस द्वारा बडे धैर्य का परिचय देते हुए भीड को सोशल डिस्टेसिग का पालन करने हेतु बिना बल प्रयोग किये बार बार आगाह किया गया तथा किसी भी प्रकार से कोई बल प्रयोग नही किया गया। वर्तमान समय मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिग हेतु गाईड लाईन जारी की गई है, जिसका कि उपरोक्त उपद्रवी तत्वो द्वारा पूर्ण उलंघन किया गया। उपद्रवियो द्वारा किया गया यह कार्य धारा 147/353/427/ 504/188 भादवि के जुर्म की हद को पहुंचता है, जिस पर 15-20 पुरुष व महिलाओ नाम व पता अज्ञात के विरुद्द थाना सेलाकुई पर उपरोक्त धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तो को चिन्हित कर उनके विरुद्द कार्यवाही की जा रही है।


टिप्पणियाँ