उत्तराखंड कोरोना अपडेट, देहरादून में 5 और कंटेनमेंट जोन

देहरादून। 22 नये मामलोंं के साथ उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकडा आज 749 तक पहुंच गया। इस बीच देहरादून में पांच और इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किये गये हैं।



उत्तराखंड में आज कोरोना के 22 लोगों का कोरोना टेस्ट पाजीटिव आया। इनमें देहरादून में 14 हरिद्वार में 3 और नैनीताल में 5 कोरोना पाजीटिव आये जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 749 हो गये। अभी तक 102 मरीज होकर अपने घर लौटे हैं।


 


इस बीच देहरादून जनपद में 5 और इलाके पाबंद किये जाने के बाद कंटेनमेंट जोन की संख्या 15 हो गयी। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना पाजीटिव पाये जाने के बाद विकासनगर तहसील में हरबर्टपुर के वार्ड नं 9, विकास नगर तहसील के ही जीवनगढ वार्ड नं 13, ऋषिकेश नगर निगम में बीस बीघा, गली नं 24, शिवाजी नगर और डोईवाला तहसील में जौलीग्रांट के आदर्श नगर लेन नं 9 को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी किये हैं। इन इलाकों में अगले आदेश तक पूर्ण लाकडाउन लागू रहेगा और तमाम गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।


 


 


टिप्पणियाँ