Lock down 5.0: 1 जून से देश में लॉक डाउन का पांचवा चरण, सुविधाओं से भरा होगा लॉक डाउन 5.0, जानिए क्या मिलेगी छूट, क्या रहेगी पाबंदी?


नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉक डाउन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. देश में 1 जून से लॉक डाउन का पांचवा चरण स्टार्ट हो जाएगा लेकिन इस लॉक डाउन में कई खूबियां होंगी. राहतों से भरपूर लॉक डाउन के इस चरण के लिए बकायदा सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है.


 


अलग होगा लॉक डाउन 5.0


लॉक डाउन का पांचवा चरण अन्य चरणों से अलग होगा. 30 जून तक यानी 30 दिन तक लागू लॉक डाउन को तीन हिस्सों में विभाजित किया जायेगा. जिसमें चरण वार छूट दी जाएगी. सबसे खास बात यह है की रेड जोन, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन की केटेगरी को खत्म करके एक जोन बनाया जाएगा जिसका नाम कंटेनमेंट जोन होगा.


 


खुलेंगे मॉल और रेस्टोरेंट


कंटेनमेंट जॉन को छोड़कर सभी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को खोलने की इजाजत दे दी गई है. 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे. सरकार ने कंटेनमेंट जॉन के बाहर के क्षेत्रों को फिर से खोलने के लिए नए दिशा निर्देश जारी कर दिए जो 1 जून 2020 से 30 जून 2020 तक प्रभावी रहेंगे.


 


क्या अलग होगा इस लॉक डाउन में


नई गाइडलाइन के मुताबिक धार्मिक स्थलों को भी खोला जाएगा. रेड जोन ग्रीन जोन ऑरेंज जोन की केटेगरी खत्म सिर्फ एक जॉन होगा.


नए जोन का नाम कंटेनमेंट जोन होगा.


मास्क लगाना जरूरी होगा.


एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की जरूरत नहीं पड़ेगी.


तीन चरणों में चलेगा लॉक डाउन 5.0.


लॉक डाउन 5.0 के दूसरे चरण में स्कूल,कॉलेज, इंस्टिट्यूट खोले जाएंगे लेकिन अंतिम फैसला राज्य सरकार लेगी.


देश में कहीं भी आने-जाने पर अब रोक नहीं है.


फिलहाल दिल्ली मेट्रो को चालू नहीं किया जाएगा.


रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.


विदेश यात्रा पर प्रतिबंध जारी रहेगा.


टिप्पणियाँ

Popular Post