उत्तराखंड में चलाया जायेगा मोहल्लों और कॉलोनियों की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग का अभियान


देहरादून। कोरोना संक्रमण को हर हाल में रोकने के लिए उत्तराखंड में लॉकडाउन किए गए मोहल्लों और कॉलोनियों की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग होगी। शासन और प्रशासन ने कुछ इलाकों में अपने इस अभियान पर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने पर उनसे जुड़े करीब डेढ़ दर्जन स्थानों को सील कर दिया गया है। प्रदेश में अभी तक 31 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।



इनमें सबसे अधिक 18 यानी 58 प्रतिशत मामले अकेले देहरादून जिले के हैं। इसकी वजह से अब शासन ने देहरादून को हॉट स्पॉट मान लिया है। जिले में अभी तक पांच आवासीय कालोनी व बस्तियों को पूरी तरह से सील कर दिया है। हरिद्वार जिले के रुड़की में पनियाला गांव को सील किया गया है जबकि कलियर और मंगलौर के कुछ घर भी निगरानी पर रखे गए हैं।


नैनीताल जिले के हल्द्वानी में चार इलाकों में लॉकडाउन किया गया है। इसी तरह अल्मोड़ा के रानीखेत में भी तीन मोहल्ले सील किए गए हैं। ऊधमसिंह नगर में गुज्जर खत्ता गांव लॉक डाउन है। इन सभी मोहल्लों में कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं।


घर-घर रैपिड स्क्रीनिंग, चप्पे-चप्पे की मॉनीटरिंग


क्षेत्र चिन्हित हो जाने के बाद अब प्रशासन इन मोहल्लों की रैपिड स्क्रीनिंग करने जा रहा है। इसके लिए टीमों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हर टीम में एक शिक्षक, एक पुलिस कर्मी, एक नर्स और एक आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया जा रहा है। ये टीम नियमित तौर पर इन मोहल्लों में घर-घर जाएगी और फैमिली रिपोर्ट तैयार करेगी।


संपर्क में आए लोगों की तैयार होगी ट्रैक हिस्ट्री
सर्विलांस टीमें सबसे पहले उन लोगों को ट्रेस करेगी, जो कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए। उनके और उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य संबंधी लक्षणों के बारे में जानकारी ली जाएगी। यदि किसी व्यक्ति में खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण होंगे तो तत्काल जांच और परीक्षण के बाद उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। आवश्यकता के अनुसार उनके कोरोना पॉजिटिव की जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही ऐसे लोगों की ट्रैक हिस्ट्री भी तैयार की जाएगी कि इस अवधि में वे कहां-कहां गए, किन किन लोगों से मिले।


अब तक ये इलाके हो चुके हैं सील


देहरादून : भगत सिंह कालोनी, कारगी ग्रांट, डोईवाला केशव बस्ती, झबरावाला, लक्खीबाग
अल्मोड़ा : रानीखेत के तीन मोहल्ले (कुरेशियन मोहल्ला)
हरिद्वार : रुड़की में पनियाला कलियर, मंगलौर का मलकपुर मोहल्ला
नैनीताल : हल्द्वानी में लाइन नंबर 16 व 17, नई बस्ती, मलिक का बगीचा
ऊधमसिंह नगर : गुज्जर खत्ता


मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें सभी जिलाधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य सचिव ने कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उन क्षेत्रों की रैपिड स्क्रीनिंग पर जोर दिया है। सर्विलांस टीमें इस काम में लगाई जा रही हैं।
– डॉ. पंकज पांडेय, प्रभारी सचिव, स्वास्थ्य


लॉकडाउन का अनुपालन कराने और सामाजिक दूरी को कायम रखने के साथ ही शासन और प्रशासन का पूरा जोर उन लोगों की पहचान करने पर हैं जो कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हैं। ऐसे कुछ संवेदनशील इलाकों को लॉकडाउन किया गया है। इन इलाकों में रैपिड स्क्रीनिंग हो रही है।
– अमित सिंह नेगी, सचिव, आपदा प्रबंधन



टिप्पणियाँ

Popular Post