प्रधानमंत्री मोदी ने दिए संकेत, बढ़ सकता है लॉकडाउन

नई दिल्ली। भारत मे फिलहाल लॉक डाउन की अवधि बढ़ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हुई सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई है। मैं एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करूंगा।


लॉकडाउन खुला तो करना होगा इन बड़े नियमों का पालन:


कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने पूरे भारत मे 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक रहेगा। ऐसे मे यदि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खुलता है तो सारी व्यवस्थाएं कैसे होंगे, तो आइए जानते हैं।


सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी:-


लॉकडाउन हटने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। जिससे लोग एक दूसरे से थोड़ी दूरी बनाकर रखें। वहीं लोगों को रोड पर चलने के लिए मास्क लगाना भी बेहद जरूरी होगा।


स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद:-
लॉकडाउन हटने के बाद व्यवसायिक व टेक्निकल स्कूल, कॉलेज खोले जा सकते हैं, जबकि सामान्य स्कूल व कॉलेज एक निश्चित समय तक बंद रहेंगे। वहीं मंडी और बाजार खोले जाएंगे परन्तु मॉल व सिनेमा हॉल जैसी चीजें अभी नही खोली जाएंगी।


इन जगहों से जल्दी हट सकता है लॉकडाउन:-
जिन राज्यों व शहरों में लॉकडाउन के मामले कम आये हैं या है ही नही उन जगहों पर लॉकडाउन जल्दी हटाया जा सकता है, परन्तु लॉकडाउन हटने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।


टिप्पणियाँ

Popular Post