डीएम और एसएसपी ने बताया: केवल हॉट स्पॉट सील होंगे, कर्फ्यू की सूचना अफवाह

गाजियाबाद। डीएम और एसएसपी गाजियाबाद ने बताया कि जनपद में कर्फ्यू लगने की सूचना महज एक अफवाह है, कहीं भी किसी भी प्रकार का कर्फ्यू लगने नहीं जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो क्षेत्र कोरोनावायरस से प्रभावित हैं तथा जिन क्षेत्रों में कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं केवल उन्हीं क्षेत्रों को पूर्व की भांति सील किया जा रहा है।


Video Player





 




 

00:00

 

00:00

 


 




Video Player





 




 

00:00

 

00:00

 


 




डीएम और एसएसपी ने बताया कि पूरे जनपद को सील करके पूरे जनपद में कर्फ्यू लगाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है अभी तक केवल पॉकेट तथा हॉटस्पॉट जो कि छोटे से एरिया में होते हैं, उन्हें पहले से ही सील करते आए हैं यह प्रोसेस निरंतर जारी रहता है। लेकिन पूरे जनपद में एक साथ कर्फ्यू लगने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।


एसएसपी ने बताया कि सभी से अनुरोध है कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जाए और अफरातफरी का माहौल पैदा ना किया जाए। यदि कोई भी व्यक्ति गलत मैसेज प्रसारित करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूर्व की भांति लॉक डाउन का पूर्ण पालन करते हुए इसे सफल बनाने में शासन प्रशासन व सरकार की मदद करे।


टिप्पणियाँ

Popular Post