संकट के समय में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है ‘ह्यूमन कॉज’ संस्था





देहरादून। प्रदेश में लॉकडाउन है और राजधानी देहरादून में बाहरी राज्यों से आये उन मजदूरों को जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके हालात अब बिगड़ने लगे है क्योंकि दिहाड़ी मजदूरी न होने पैसों की किल्लत होने लगी है ऐसे में इनके सामने समस्या ये हो गयी है कि वे अपना और अपने परिवार का पेट कैसे भरे।


ऐसे में दून के कुछ व्यापारियों ने चैरिटी एवं ह्यूमन कॉज नाम की संस्था बनाकर इन मजदूरों तक राशन पहचानें का जिम्मा उठाया है। संस्था ने आज लक्ष्मण पुलिस चौकी के सहयोग से मजदूरों को राशन वितरित किया।  पेशे से व्यापारी समाजसेवी राजेश मित्तल ने बताया कि इन विकट परिस्तिथियों में गरीबों तक राशन पहुँच जाये जिससे कि वे अपना और अपने परिवार का पेट भर सके इससे पुण्य कार्य और क्या हो सकता है वे लोग आपस में पैसे इकट्ठा करके इन मजदूरों तक राशन मुहैय्या करा रहे है ताकि कोई भूखा न सोये।


इस मौके पर संस्था के सुदेश अग्रवाल, कमल जैन, राहुल अग्रवाल, अंकुर जैन, गौरव गुप्ता, नितिन जैन, सुभाष अग्रवाल अरुण कुमार एवं समस्त टीम मौजूद रही।



टिप्पणियाँ

Popular Post