लाॅकडाउन से उपजा संकट, प्रदेश में शुरू होगी ऑनलाइन क्लास

देहरादूून। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ धन सिंह रावत ने कोराना वायरस (कोविड-19) के चलते लाॅकडाउन से उपजे संकट को देखते हुए प्रदेश में आॅनलाइन क्लास शुरू करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। उच्च शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में प्रदेश के सभी कुलपतियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन ने छात्रों के सामने कई तरह की समस्या पैदा कर दी है। छात्रों की स्टडी पर इसका सबसे बुरा असर पड़ा है।


उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्र हितों को दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय स्तर से आॅनलाइन क्लासेज की व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिए उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को आदेश दिये हैं कि वह जल्द आॅनलाइन क्लासेज की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि आॅनलाइन क्लासेज शुरू होने से छात्रों को काफी फायदा होगा साथ ही लाॅकडाउन अवधि का सदपयोग भी छात्र कर सकेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि आॅनलाइन क्लासेज के लिए विभिन्न माध्यमों का छात्र उपयोग कर सकते हैं। एडुसेट के जरिये भी छात्र पढ़ाई कर सकते हैं साथ ही भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऐप के जरिये छात्र अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।


टिप्पणियाँ

Popular Post