कोरोना अलर्ट : मित्रता सेवा सुरक्षा के स्लोगन को चरितार्थ करती देहरादून पुलिस

देहरादून। मित्रता सेवा सुरक्षा का ल स्लोगन को चरितार्थ करती देहरादून पुलिस। कोरोनावायरस कोविड-19 जिसको वैश्विक महामारी भी कहा जा रहा है जहां पूरे विश्व के अंदर इस वायरस ने कोहराम मचा कर रख दिया तो भारत भी इससे अछूता नहीं रहा और और 22 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण लॉक डाउन करते हुए पूरे देश से अपील की घरों में रहें सुरक्षित रहें।


उसके बाद उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेश में कोरोनावायरस से बचने के लिए तमाम वह कार्य किए जिससे जनता सुरक्षित रहे। इसी के मद्दे नजर जनता को किसी भी तरह की समस्या ना हो आवश्यक सामग्री की दुकानें खोलने का भी एक समय निर्धारित कर दिया गया की सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक दुकान खोले ताकि किसी भी व्यक्ति को खाने पीने की कोई समस्या ना हो ।


इस सब की जिम्मेदारी दी गई पुलिस को को जी हां दोस्तों देहरादून पुलिस जो रात दिन कोरोनावायरस से जनता को बचाने के लिए सड़कों पर उतर चुकी है और कोरोना वायरस से बचाव के लिए तरह तरह से लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।


कोरोना वायरस से जनता सुरक्षित रहे इसी लिए दून पुलिस के जवान अपने परिजनों से नही मिल पा रहे यहा तक के सुरक्षा की दृष्टि से अपने घर भी नहीं जा पा रहे है।


देहरादून पुलिस शहर की सुरक्षा में मुस्तैद होकर खड़ी है देहरादून पुलिस ने जनता को जागरूक करने के लिए ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है इस वीडियो से जनता को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।


NewsExpress100 इस खबर को लिखे बगैर नहीं रह पाया ।
पुलिस द्वारा किया जा यह कार्य किसी हद तक देहरादून पुलिस इसमें कामयाब भी रही इसी लिए देहरादून पुलिस को उसकी कर्तव्यनिष्ठा पर NewsExpress100 सेल्यूट करता है।


टिप्पणियाँ