पत्रकार ने पैर छू कर किया कोरोना वारियर्स को सलाम

 



 


देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता एवं the95newsवेब पोर्टल के पत्रकार ने इन दिनों कोरोना से निजात दिलाने के लिए जो लोग दिन-भर धूप में तप कर शहर भर में सफाई व्यवस्था और सेनेटाइजर का छिड़काव करने मे लगे हुए है उन निगम कर्मियों का संजय भट्ट ने पैर छूकर सलाम किया। उन्होंने कहा असली योद्धा ये लोग है जो दिन रात एक कर अपनी जान की परवाह किये बिना अपने काम में लगे हुए है। ऐसे योद्धाओं को में सलाम करता हूँ। साथ ही सभी से अपील करता हूँ कि, सभी लोग अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करें। तभी हमारे देश एवं राज्य को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात मिलेगा। अंत में भट्ट ने कुछ चंद लाइने कही जो इस प्रकार है-           मैं जाति से ही नहीं कर्म से भी ब्राह्मण हूँ,
देवताओं को पूजना ब्राह्मण का पहला कर्तव्य है, और देवता तो आज सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ ही है, और विज्ञान ही भगवान है।


कांकड़ पाथर जोड़ के मस्जिद लई बनाई।
ता चढ़ि मुल्ला बांग दे बहरा हुआ खुदाय।।


पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय।
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय।।


नींद न जाने टूटी खाट, भूख न जाने झूठा भात।
प्यास न जाने धोबीघाट, प्रेम न जाने जात-कुजात।।



 


टिप्पणियाँ

Popular Post