हरिद्वार में कोरोना राहत कैंप में ठहरे 48 वर्षीय मजदूर की मौत। आखिर कैसे ? जाने


रूड़की। रुड़की में कोरोना के मद्देनजर बनाए गए राहत कैंप में ठहरे एक 48 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। बताया गया है कि वह सुबह करीब 8.30 बजे टहल रहा था। इसी दौरान उसके सीने में दर्द होने लगा। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।  प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक मौत का कारण माना जा रहा है। यह मजदूर निवासी अलीगढ़ दो अप्रैल को 35 लोगों के साथ रुड़की के शेरपुर स्थित वेदांतम में बनाए गए राहत कैंप में आया था। बताया गया है कि यह मजदूर देहरादून में मजदूरी का काम करता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम किया।वही जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मजिस्ट्रियल जाँच  के आदेश दिए है। जिलाधिकारी ने इस मामले में जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की को जाँच अधिकारी नामित करते हुए एक पक्ष के अंदर जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। 



टिप्पणियाँ

Popular Post