लॉकडाउन: देहरादून को 20 के बाद भी लॉकडाउन से राहत मिलनी मुश्किल, जानिए कारण


देहरादून। देहरादून जिले को 20 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन से छूट मिलनी मुश्किल है। दरअसल कोरोना के 18 मरीज सामने आने की वजह से देहरादून को रेड जोन डिस्ट्रिक्ट में शामिल किया गया है।  अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बुधवार को बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, बीस अप्रैल के बाद केवल उन्हीं जनपदों को लॉकडाउन में राहत मिलेगी जहां अभी तक या तो कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है या बहुत कम केस सामने आने के बाद संक्रमण की चेन टूट चुकी है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की बात करें तो देहरादून में सबसे अधिक 18 मामले सामने आए हैं ऐसे में यह जिला रेड जोन कैटेगिरी में है। इसके चलते देहरादून जिले को 20 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी। वैसे तो पूरे राज्य में ही तीन मई तक लॉकडाउन रहेगा लेकिन देहरादून जिले में इसे पूरी कड़ाई के साथ पालन कराया जाएगा।


टिप्पणियाँ

Popular Post