मोदी बोले, एक सप्ताह और कड़ाई से लिये जाएंगे फैसले

देहरदून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने कष्ट सहकर भी देश को बचाया है। देश आज इस महामारी में एक है और में सभी को नमन करता हूँ। जनता देश की अनुशासित सिपाही। देश कोरोना से मजबूती से लड़ रहा है।  


उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना को लेकर समय पर लॉक डाउन किया। कई देशों की तुलना पर भारत संभला हुआ है और 21 दिन के लॉक डाउन का हमने बड़ा कदम उठाया। भारत ने तेज और सही फैसले लिये।550 केस होते ही देश मे लॉक डाउन किया। दूसरे देशों में 25, 30 गुना बढ़े मामले।
उन्होंने कहा कि 3 मई तक देश मे पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा और अगले एक सप्ताह में कोरोना की लड़ाई को देखते हुए और कड़ाई से फैसले लिये जाएंगे। 
20 अप्रैल तक सभी क्षेत्र परखे जाएंगे। कल यानी 15 अप्रैल को गाइड लाइन जारी करेगी सरकार। जहा हॉट स्पॉट कम होंगे वहा होगी छूट। प्रत्येक थानों पर रखी जायेगी नजर। जरूरी सेवाओ के लिए छूट दी जा सकती है। अगर वहां कोई केस मिला तो वो छूट तुरंत वापस ली जाएगी।


पीएम मोदी की 7 अपील


1. अपने घर के बुजुर्गों का खास ध्यान रखे


2. लॉक डाउन ओर सोसल डिस्टेंसीग की सीमा का पालन करे


3. अपनी इनुमिटी बढ़ाने के लिए गर्म पानी का सेवन करे


4. आरोग्य सेतु मोबाइल एप जरूर डाउनलोड करे


5. गरीब परिवार की देख रेख करे ओर उनके खाने पीने का ध्यान रखे


6. अपने साथ काम करने वालो के लोगो को अपने से अलग न होने दे। जो आपके पास नोकरी कर रहा है।


7. स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मीयो का सम्मान करें


जहां 20 अप्रैल तक कोरोना के मरीज़ कम पाए जाएंगे उन जगहों पर लॉक डाउन में थोड़ी ढील दी जाएगी।


टिप्पणियाँ

Popular Post