अगर आप भी ट्रेन में टिकट बुक करा चुके थे तो परेशान ना होइए जानिए कैसे वापस होंगे आपके पैसे

नई दिल्ली/ लॉक डाउन 2.0 के लागू होने के बाद रेलवे ने भी ट्रेनों के संचालन को 3 मई तक स्थगित रखने का निर्णय लिया है. आज सुबह तक रेलवे के संचालन को लेकर लोगों के मन में दुनिया भर के सवाल थे लेकिन पीएम के 3 मई तक लॉक डाउन के ऐलान के बाद रेलवे ने स्थिति को स्पष्ट किया और सभी रिजर्वेशन कैंसिल करने की बात कही.


ऐसे कीजिए अपना टिकट कैंसिल


ट्रेनों के संचालन के स्थगन के बाद टिकट के कैंसिलेशन को लेकर यात्रियों में चिंता थी. जिसपर मंगलवार को भारतीय रेल ने स्थिति को स्पष्ट किया.भारतीय रेलवे ने कहा कि तीन मई तक रद्द की गयी ट्रेनों की ऑनलाइन टिकट लेने वाले लोगों के पैसे खुद ब खुद वापस आ जाएंगे और काउंटर से टिकट लेने वाले लोग 31 जुलाई तक अपने पैसे वापस ले सकते हैं. रेलवे ने आगे कहा कि जो ट्रेने रद्द नहीं हुई हैं, उसकी एडवांस बुकिंग रद्द करने वालों को भी पूरे पैसे वापस किए जाएंगे.


ट्रेनों में एडवांस बुकिंग पर फिलहाल रोक


रेलवे में कहां है कि अगले निर्णय तक एडवांस बुकिंग पर रोक लगा दी गई है ट्रेनों में ई टिकट भी जारी नहीं किए जाएंगे. लेकिन, ऑनलाइन टिकट रद्द करने की सुविधा जारी रहेगी.


नहीं कटेंगे एडवांस बुकिंग वालों के पैसे


रेलवे ने कहा है कि एडवांस बुकिंग करने वालों के पैसे नही कटे जाएंगे. 100 प्रतिशत अमाउंट रिफंड होगा. साथ ही रद्द नही होने वाली ट्रेनों के टिकट भी यदि कोई कैंसिल करवाता है तो उसके भी पूरे पैसे वापस किये जाएंगे.


टिप्पणियाँ

Popular Post