मित्र पुलिस ने सीनियर सिटीजन के घर पहुचाई स्कूल की किताबे

 



ऋषिकेश । पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश के अनुपालन में, सीनियर सिटीजन के घर तक स्कूल की किताबें खरीद कर भिजवाई गई।


कोरोना वायरस (संक्रमण) के दृष्टिगत क्षेत्र के सीनियर सिटीजनो की मदद करने हेतु पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा आदेशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी लगातार गोष्टी कर उक्त विषय में बताया जा रहा है।


उपरोक्त आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को अवगत कराते हुए सीनियर सिटीजन का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। जिस पर आज दिनांक 17 अप्रैल 2020 को
सीनियर सिटीजन श्रीमती विमला बहुगुणा पत्नी श्री जुगल किशोर बहुगुणा निवासी नियर अंकुर गैस एजेंसी आशुतोष नगर ऋषिकेश उम्र 65 वर्ष के द्वारा ऋषिकेश पुलिस को फोन पर बताया गया कि मेरी पुत्री के बच्चे मेरे साथ निवास करते हैं। जिनकी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है, परंतु लोक डाउन के चलते साधन ना होने के कारण किताबें लाने में असमर्थ हैं।


इस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा तत्काल विशेष वाहक आरक्षी कमल जोशी के माध्यम से “विजय बुक डिपॉट हनुमंत पुरम गंगानगर ऋषिकेश” से उक्त किताबें खरीद कर उनके निवास स्थान आशुतोष नगर तक पहुंचाई गई।
सीनियर सिटीजन के द्वारा घर पर ही सुविधा उपलब्ध होने पर ऋषिकेश पुलिस के इस कार्य की सराहना की है।


नोट- इससे पूर्व भी लॉक डॉउन के दौरान सीनियर सिटीजन के द्वारा दी गई सूचना पर उनके आवास रुड़की जनपद हरिद्वार, नैनबाग जनपद टिहरी व जनपद देहरादून तक दवाइयां पहुंचाई गई हैं एवं समय-समय पर चीता मोबाइल द्वारा सीनियर सिटीजन के घर घर जाकर उनकी परेशानी के संबंध में भी जानकारी की जा रही है।


टिप्पणियाँ