जिलाधिकारी के द्वारा जारी पास के बावजूद भी मुख्यमंत्री की मौसी अपने जीजा के अंतिम संस्कार ने नहीं जा पाईं

 



सहारनपुर/ जीजा के निधन की खबर सुन अंतिम क्रिया में जा रही मुख्यमंत्री की मौसी को उत्तराखंड पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक लिया. बहुत मान मनोवल करने के बाद भी पुलिस ने उनको आगे जाने की अनुमति नहीं दी.
सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया जिसकी सूचना पर सहारनपुर के नवीन नगर में रहने वाली सरोज देवी अपने बेटे सतेंद्र के साथ जिलाधिकारी द्वारा जारी पास लेकर मुख्यमंत्री के पैतृक गांव पंचूर जो पौढ़ी जिले में पड़ता है और ऋषिकेश से 60 किलोमीटर ऊपर यमकेश्वर के पास है, के लिए निकली.
लॉक डाउन के कारण मुख्यमंत्री की मौसी सरोज देवी ने सहारनपुर जिलाधिकारी कार्यालय से पास बनवाया था और पास को लेकर वह जा रही थी भगवानपुर के पास उत्तराखंड की सीमा शुरू होते ही बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सरोज देवी को रोक लिया और उनसे वापस जाने को कहा. हालांकि सरोज देवी ने जिलाधिकारी का पास और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौसी होने की बात पुलिस को बताई बावजूद इसके पुलिस कर्मियों ने उनको आगे जाने के लिए साफ मना कर दिया. निराश सरोज देवी अपने पुत्र के साथ घर लौट आई.


टिप्पणियाँ

Popular Post