अब राजधानी देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी शुरू होगी कोरोना के संदिग्ध मरीजो की जांच

 



देहरादून – राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोरोना संक्रमित मरीजों के सैम्पल की जांच करने की आईसीएमआर की अनुमति मिल गई है। अब शनिवार से यहां जांच शुरू हो जाएगी। देहरादून में कोरोना जांच शुरू हो जाने से रिजल्ट के लिए हल्द्वानी की रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।


राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना ने अनुमति की पुष्टि करते हुए बताया कि इस सबंध में सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। हमारी कोेशिश है कि शनिवार तक सैंपल टेस्टिंग शुरू करवा दी जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि दून बायलॉजी लैब में पहले दो हफ्ते तक रोजाना 20 सैंपलों की जांच ही की जाएगी। इसके के दिनों में इनकी संख्या पचास तक की जाएगी।


गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजो के सैम्पल को जांच के लिए अब तक हल्द्वानी भेजे जा रहे थे। जहां से कई दिन में जांच रिपोर्ट मिल पा रही थी।


वही दूसरी ओर आईआईपी में 15 मई तक ऐसी ही लैब जांच आईआईपी में भी खेली जा सकती है। निदेशक डा.अंजन रे का कहना है कि शुरूआती दिनों में यहां सिर्फ एक दिन में 15 ही जांच होंगी। इसके बाद इसे 30 तक बढ़ाया जाएगा। यहां अभी मुबंई से कुछ सामान उपकरण आने इंतजार किया हैं।


टिप्पणियाँ

Popular Post