दून के 49 चौराहे होंगे स्मार्ट,ट्रैफिक के लिहाज से बदलेगी सिग्नल की लाइट

 


 



देहरादून/स्मार्ट सिटी के तहत अब दून के चौराहे भी स्मार्ट होंगे। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है और एच.पी कंपनी को यह प्रोजेक्ट दिया गया है। जल्द ही शहर के 49 चौराहों पर ऐसी ट्रैफिक लाइट लग जाएंगी जो ट्रैफिक के मिजाज को समझ सकेंगी। यदि ट्रैफिक कम है तो स्वतः ही सिग्नल ग्रीन हो जाएगा और अगर सड़क पर वाहनों का दबाव अधिक है तो सिग्नल रेड हो जाएगा। इसके अलावा अन्य उपकरण भी चौराहों पर लगाए जाएंगे जिससे आम आदमी का सफर और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।चौराहों पर अभी जो ट्रैफिक लाइटें लगाई गई हैं, उनमें टाइमर फिट किया गया है। जो कि टाइम खत्म होने के बाद ही रेड लाइट या ग्रीन लाइट दिखाती हैं। शहर के प्रमुख 49 चौराहों पर अब जो ट्रैफिक लाइटें लगाई जा रही हैं वह पूरी तरह से स्मार्ट होंगी। इन स्मार्ट ट्रैफिक लाइटों पर सेंसर लगाए जाएंगे जोकि ट्रैफिक वॉल्यूम को पढ़ लेंगे। इसके अलावा प्रत्येक चौराहे पर हाई डेफिनेशन वाले कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि हर वाहन की मूवमेंट पर नजर रखी जा सके।किसी मरीज को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचाया जाना है तो स्मार्ट ट्रैफिक लाइट्स की मदद से यह आसान हो जाएगा। दरअसल कंट्रोल रूप एक लाइन की ट्रैफिक लाइट को ग्रीन कर देगा जिससे मरीज को ले जा रही एंबुलेंस कहीं भी नहीं रुकेगी और समय से अस्पताल तक पहुंच सकेगी।स्मार्ट चौराहे बनाने के लिए हर चौराहे पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स भी बनाए जा रहे हैं। सड़क दुर्घटना या कोई आपातकालीन स्थिति में बॉक्स पर लगाया बटन दबाने पर कंट्रोल रूम में सूचना पहुंच जाएगी। कंट्रोल रूप से सूचना पुलिस कंट्रोल रूम तक जाएगी, जिसके बाद राहत और बचाव का काम शुरू हो जाएगा।अब किसी भी वाहन चालक के लिए रेड लाइट जंप करना आसान नहीं होगा। रेड लाइट बेकग्राउंड जंप सिस्टम के माध्यम से रेड लाइट जंप करने वाले वाहन चालक के वाहन की नंबर प्लेट की फोटो पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी। इसके बाद पुलिस की ओर से रेड लाइट जंप करने वाले वाहन चालाक का चालान सीधे घर पर पहुंचा दिया जाएगा।कहीं कोई दुर्घटना हुई है ट्रैफिक जाम है या तापमान। इन सबकी जानकारी चौराहों पर लगने वाले वेरीबल मैसेज डिस्प्ले वी.एम.डी. से मिल जाएगी। स्मार्ट सिटी के तहत हर चौक पर वीएमडी लगाई जा रही है। क्लॉक टावर, प्रिंस चौक, ओरिएंट तिराहा, सर्किट हाउस, भेल चौक, नान्या बेकरी, अनुराग चौक, सर्वे चौक, आराघर चौक,अजंता चौक, तहसील चौक, बल्लुपुर चौक, यमुना कॉलोनी, किशन नगर चौक, दिलाराम चौक, बल्लीवाला चौक, लैंसडौन चौक, बुद्धा पार्क, लालपुल चौक, निरंजनपुर सब्जी मंडी, शिमला बाईपास, आइएसबीटी चौक, बंगाली कोठी, सहारनपुर चौक, सिटी हार्ट सेंटर, बिंदाल चौक, कनक चौक, द्वारिका चौक, एम.के.पी कॉलेज चौक, डी.ए.वी. कट, श्रीदुर्गा स्वीट शॉप, सी.एम.आइ.,अस्पताल चौक, रेसकोर्स चौक, गढ़ी कैंट चौक, चंदन नगर कट, इनकम टैक्स चौक, दून अस्पताल, फव्वारा चौक, रिस्पना जंक्शन, सेंट ज्यूड चौक, कारगी चौक, धर्मपुर चौक, सहस्रधारा क्रॉसिंग, ओएनजीसी चौक, 6 नंबर पुलिया, दर्शन लाल चौक, एफआरआइ गेट और वसंत विहार चौक शामिल हैं।एचपी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आवेश सिद्धू के मुताबिक, शहर के विभिन्न 49 चौकों पर स्मार्ट ट्रैफिक लाइट के अलावा आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं। चौकों पर लगने वाली स्मार्ट ट्रैफिक लाइट सेंसर से चलने वाली होगी, जो कि ट्रैफिक को देखकर संचालित होंगी। इसके अलावा आधुनिक बुलेट कैमरा आदि लगाए जाने हैं।


टिप्पणियाँ