जिला जज के मुख्य भवन में शॉर्ट सर्किट से धधकी आग,स्‍थगित करनी पड़ी सुनवाई

 


 


 



नैनीताल/जिला मुख्यालय के महत्वपूर्ण जिला जजी के मुख्य भवन में शॉर्ट सर्किट से आग धधक उठी। आग से पूरा परिसर धुंए से भर गया। जिससे अफरातफरी मच गई। अदालत कक्ष में बैठे जज व अधिवक्ता हो हल्ला सुनकर बाहर आ गए। घटना सुबह सवा 11 बजे की है। जिला जजी के मुख्य भवन में बाहर शार्ट सर्किट से आग लगी तो हड़कंप मच गया। आनन.फानन में विभिन्न मामलों की सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। तत्काल बिजली सप्लाई काटी गई। तभी हिम्मत दिखाते हुए अदालत में ही कार्यरत राजू, आसिफ व हीरा सिंह ने फायर उपकरण से तत्काल आग को काबू कर लिया। सूचना पर अदालत परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। अधिवक्ताओं  के अनुसार यदि घटना रात में होती या जल्दी आग पर काबू नहीं होता तो बड़ा हादसा तय था। आग बुझने के करीब 15 मिनट बाद फायर वाहन पहुंचा।


टिप्पणियाँ

Popular Post