विवाहिता को दहेज के लिए घर से निकाला, पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


 



लक्सर/रुड़की/ रुड़की के लक्सर में दहेज में नकदी और मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति सहित छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।लक्सर कोतवाली अकोढ़ा खुर्द गांव निवासी स्व0 जीतपाल की पुत्री ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी तीन मार्च 2017 को देहरादून के डोईवाला मोहल्ला शेरगढ़ निवासी सरबजीत के साथ हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते चले आ रहे थे। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से उसके ससुराल वाले उस पर 30 हजार और मोटरसाइकिल लाने का दबाव बना रहे थे।आरोप है कि इसके बाद उसके ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने इसकी शिकायत लक्सर कोतवाली पुलिस और एसएसपी हरिद्वार से की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अब कोर्ट के आदेश पर विवाहिता के पति सरबजीत, देवर परमजीत, सास रविंदर कौर, ससुर जगदीश पुत्र बारूराम, रविंद्र पुत्र अतरसेन, अग्रसेन पुत्र बाबूराम निवासी शेरगढ़ डोईवाला देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


टिप्पणियाँ

Popular Post