8 फरवरी को होंगे दिल्ली में चुनाव, 11 फरवरी को होगा नई सरकार का फैसला

 


 


 


दिल्ली/ भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की आज घोषणा कर दी। दिल्ली विधानसभा एक चरण में होगा। 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। आज से ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गयी। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है एक ओर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी हो तो दुसरी ओर विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि दिल्ली चुनाव के लिए मीडिया मॉनिटरिंग टीमें गठित की जाएगी।  मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा ने कहा कि चुनाव व्यवस्था में 90000 कर्मचारी लगाए जाएंगे। 


टिप्पणियाँ

Popular Post