पुलिस पर किसानों का पथराव,एस.डी.एम व कई पुलिसकर्मी घायल

 


 



ग्रेटर नोएडा/नोएडा एयरपोर्ट की जमीन का कब्जा लेने गई पुलिस पर सोमवार को धरना दे रहे किसानों ने पथराव कर दिया। इसमें एस.डी.एम समेत कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है।इस घटना में एस.डी.एम जेवर तथा चार पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए हैं। किसानों ने एस.डी.एम की बोलेरो कार पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निर्माणाधीन जेवर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की जमीन के अधिग्रहण का काम चल रहा है। जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के लिए 95 प्रतिशत जमीन अधिग्रहित कर ली है। पांच प्रतिशत जमीन के अधिग्रहण के लिए आज रोही गांव में जिला प्रशासन ने कैंप लगाया था।उन्होंने बताया कि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसान नेता अजय प्रताप सिंह निवासी दयानतपुर अपने समर्थकों के साथ रोही गांव पहुंचे और उन्होंने अधिग्रहण का विरोध शुरू कर दिया। पुलिस ने अधिग्रहण का विरोध कर रहे नेता व उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया।उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस किसान नेता को हिरासत में लेकर थाने के लिए जाने लगी उसी समय उनके साथ आए समर्थकों ने अधिग्रहण कैंप में मौजूद अधिकारियों पर पथराव कर दिया।इस घटना में एस.डी.एम जेवर गुंजा सिंह और चार पुलिसकर्मियों सहित कई लोगों को चोट आई है। घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डी.सी.पी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


टिप्पणियाँ

Popular Post