नागरिकता कानून पर आरजेडी का बिहार बंद,सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता,ट्रेन और बसों के चक्के जाम

 




नई दिल्ली/ बिहार में आर.जे.डी के हजारों समर्थकों ने नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एन.आर.सी. के खिलाफ प्रदर्शन के तहत राज्यव्यापी बंद लागू करने की कोशिश करते हुए आज रेल तथा सड़क यातायात बाधित कर दिया। राजधानी पटना में पार्टी के सैकड़ों समर्थक लाठियां और पार्टी के झंडे लेकर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों में घुस गए लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया। पार्टी समर्थकों में बच्चे भी शामिल रहे। नवादा में बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर प्रदर्शन किया। उन्होंने वहां सड़क पर पहिए जलाए जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हुआ। प्रदर्शनकारियों ने मुजफ्फरपुर के जीरो मील चौक पर भी प्रदर्शन किया। अररिया और पूर्वी चम्पारण जिलों में बंद समर्थकों के रेल की पटरियों पर बैठने की खबरें मिली हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ;मुख्यालय, जितेंद्र कुमार ने कहा,राज्य के सभी जिलों में पर्याप्त बलों की तैनाती की गई और संबंधित अधिकारियों के समक्ष परेशानी खड़ी करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटने के लिए कहा है। मुख्य विपक्षी दलों द्वारा बुलाए बिहार बंद से महज दो दिन पहले वाम दलों ने राज्यव्यापी बंद बुलाया था। राजद ने पहले 22 दिसंबर को बंद का आह्वान किया था लेकिन रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षाओं के मद्देनजर उसने एक दिन पहले बंद का आह्वान किया। शुक्रवार रात को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने बंद के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते हाथों में मशाल लेकर शहर में मार्च निकाला था। उन्होंने बंद को केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के हमलों से संविधान को बचाने की कवायद बताया है। यादव ने कहा था, यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा, लेकिन अगर राज्य पुलिस किसी तरह की ज्यादती करती है तो इसका जवाब दिया जाएगा। हायाघाट में समस्तीपुर से दरभंगा जाने वाली जानकी एक्सप्रेस को आरजेडी के नेताओं ने रोक दिया। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने शरारा हाईवे रोड को स्थानीय चौक पर जाम कर दिया। इससे यातायात पूरी तरह से ठप पड़ गया है। इसका नेतृत्व विधायक शंभू नाथ यादव कर रहे हैं। उधर दरभंगा.मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर सिमरी में सड़क आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया। वैशाली के रामाशीष चौक पर बिहार बंद के दौरान एन.एच जाम करने के दौरान पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया गया। उनके साथ में विशुनदेव राय भी लिए गए हिरासत में। सदर थाना के रामाशीष चौक पर सदर एस.डी.पी.ओ ने हिरासत में लिया है। राजद कार्यकर्ता सदर थाने के बाहर कर रहे प्रदर्शन कर रहे हैं। गोपालगंज में राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच 28 को किया जाम। मांझा के कोइनी के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। शहर के जंगलिया चौक पर भी सड़क जाम कर आगजनी कर रहे हैं प्रदर्शनकारी। एन.आर.सी. व सी.ए.ए के खिलाफ राजद के बिहार बंद का अररिया में व्यापक असर दिख रहा है। पूर्व सांसद सरफराज आलम राजद जिला अध्यक्ष कमरुज्जमा सहित पार्टी के वरीय नेताओं की अगुवाई में बंद समर्थक जगह.जगह यातायात अवरुद्ध कर दिए हैं और दुकानें बंद करवा दी है। सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। शहर के चांदनी चौक, अस्पताल चौक, आजाद एकेडमी चौक, जीरोमाइल चौराहा में हजारों की तादाद में जुटे बंद समर्थक कैब और एन.आर.सी.के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। बंद को लेकर प्रशासन भी एक्टिव है। एसडीपीओ केडी सिंह की अगुवाई में पुलिस गाड़ियां शहर में गश्त कर रही है और बंद समर्थकों को संयमित व अनुशासित रहने की चेतावनी भी दे रही है। आरजेडी और विपक्ष बिहार में बंद को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में हर चौक चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। सुबह 10.00 बजे तक शहर में प्रवेश के तमाम रास्तों को बंद कर दिया गया। राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर मोदी सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी की। बस स्टैंड अस्पताल व कई सार्वजनिक जगह सूना-सूना दिखा। सकरी में एनएच 57 जाम कर लोग कर रहे नारेबाजी। भीड़ और बंद के वाबजूद मधुबनी के सकरी में एनएच 57 जाम कर लोगों ने नारेबाजी की। भीड़ और बंद के चलते एम्बुलेंस को परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। सकरी में एम्बुलेंस को जाम खोलकर रास्ता दिया गया। राजद समर्थक एवं नेताओं द्वारा रहिका चौक से गुजरने वाली सभी मुख्य सड़कों को जाम कर दिया गया। बासोपट्टी एवं हरलाखी प्रखंड में भी आज बिहार बन्द का असर देखा जा रहा है। बासोपट्टी के कर्पूरी चौक एवं हरलाखी के उमागांव बाजार में सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया है। बिहार बंद को लेकर पुलिस अलर्ट. भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस की तैनाती की गयी है। नगर पुलिस शहर में अलग अलग टुकड़ियों में तैनात किये गये हैं। एसपी डीएसपी लगातार स्थित पर नजर रखे हुए हैं।राजद और विपक्ष के बंद को लेकर आज शहर समेत जिले भर में उग्र प्रदर्शन हो रहा है। बंद समर्थकों ने सुबह में दरभंगा जंक्शन पर 20 मिनट तक बिहार संपर्क क्रांति को रोके रखा। वहीं हायाघाट में समस्तीपुर से दरभंगा आने वाली जानकी एक्सप्रेस को भी आधे घंटे के लिए रोके रखा। जाले के देवरा बंधौली हाल्ट पर दरभंगा से रक्सौल जाने वाली सवारी गाड़ी को भी कुछ देर के लिए रोका गया। एनएच 57 पर सिमरी और शोभन में राजद कार्यकर्ता सड़क पर बैठे हुए हैं। लहेरिया सराय टावर पर बहादुरपुर के राजद विधायक भोला यादव समर्थकों के साथ सड़क पर बैठे हुए हैं। इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में सड़कों को जाम कर दिया गया है जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। बंद के कारण बस स्टैंड, अस्पताल व कई सार्वजनिक जगह सूना.सूना दिख रहा है। इधर बंद को लेकर पुलिस सतर्क है। जगह.जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। एसएसपी बाबू राम खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सी.ए.ए व एन.आर.सी. के खिलाफ आज सुबह से ही राजद के साथ.साथ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। फारबिसगंज में राजद व कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर  पहुंचकर जोगबनी से कटिहार जा रही ट्रेन संख्या 75758 को रोक कर  परिचालन ठप कर दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी भी की। करीब 20 मिनट कर ट्रेन फारबिसगंज स्टेशन पर रुकी रही। इसके बाद राजद व कांग्रेस कार्यकर्ता एनएच 57 पर पहुंचकर जाम व प्रदर्शन कर रहे हैं। 


टिप्पणियाँ

Popular Post