मुजफ्फरनगर में बेकाबू हुई प्रदर्शनकारियों की भीड़, पुलिस चौकी फूंकी,फायरिंग, लाठीचार्ज

 




उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। कुछ ही देर बाद विरोध प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों की भीड़ बेकाबू हो गई। मीनाक्षी चौक, सरवट चौक और महावीर चौक पर भारी संख्या भीड़ जमा हो गई और पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान लोगों ने मीनाक्षी चौक के नजदीक बनी पुलिस चौकी में आगजनी कर दी। आसपास खड़े वाहनों में भी आग लगा दी गई। इस दौरान दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। जिसके जो हाथ लगा उसी से मारपीट कर दी। बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आसू गैस के गोले छोड़े लेकिन सफलता नहीं मिली। सरवट चौक, मीनाक्षी चौक पर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है।
इससे पहले यहां खालापार से जुुमे की नमाज पढ़कर हंगामा करते लोग मीनाक्षी चौक की तरफ बढ़ रहे थे। जहां पुलिस से प्रदर्शनकारियों की तीखी झड़प हुई। मुजफ्फरनगर में लोगों ने कच्ची सड़क, मदीना चौक पर प्रदर्शन किया जहां पुलिस ने रोका लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। इसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव भी किया। प्रदर्शनकारियों ने एक बाइक और एक वैगनार में तोड़फोड़ की है। पथराव के दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विरोध जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। मुस्लिम बहुल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है। सी.ए.ए. के विरोध में मुस्लिम बाहुल खालापार, लद्दावाला, मीनाक्षी चौक, आर्यसमाज रोड के बाजार बंद हैं। उधर देहात के कस्बा पुरकाजी में भी भारी पुलिस बल तैनात है। 


टिप्पणियाँ

Popular Post