दून रेलवे स्टेशन को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट

 


 





देहरादून/ ग्लोबल इम्पैक्ट की तरफ से देहरादून रेलवे स्टेशन को आईएसओ सर्टिफिकेट मिल गया है। यह प्रमाण पत्र रेलवे स्टेशन को सुरक्षित रेल सेवा, सुचारु रेल यातायात सेवा को लेकर दिया गया है।  हालांकि रेलवे के अफसर इस तरह की जानकारी को लेकर अभी यह कह रहे हैं कि प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही वह कुछ साफ कह पाएंगे।  इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स आर्गेनाइजेशन ;आईएसओ की टीम ने सितंबर और नवंबर महीने में देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था।  टीम ने यात्रियों से भी फीडबैक लिया था।  रेलवे किचन, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा भी लिया था।  वाणिज्य निरीक्षक एस.के अग्रवाल ने बताया कि देहरादून रेलवे स्टेशन  को ग्लोबल इम्पैक्ट की ओर से आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है जो कि सुरक्षित यात्रा, बेहतर रेल सेवा के मामले में दिया गया है। उधर स्टेशन अधीक्षक एस. डी डोभाल के मुताबिक आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने की सूचना तो है लेकिन जब तक प्रमाण पत्र नहीं मिल जाता तब तक वह कुछ साफ नहीं कह सकते हैं।   


टिप्पणियाँ

Popular Post