विधायक/विधान परिषद सदस्य न होते हुए भी मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे उद्धव बने  ऐसे 8वें मुख्यमंत्री

 


 



विधायक/विधान परिषद सदस्य न होते हुए भी मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे उद्धव  ऐसे 8वें मुख्यमंत्री
होंगे इनमें कांग्रेस नेता ए आर अंतुले, वसंतदादा पाटील, शिवाजीराव निलंगेकर पाटील, शंकरराव चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे और पृथ्वीराज चव्हाण उन नेताओं में शामिल हैं जो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते वक्त राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे। तत्कालीन कांग्रेस नेता एवं मौजूदा राकांपा प्रमुख शरद पवार का नाम भी इन्हीं नेताओं में शुमार है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आज शाम महाराष्ट्र में उन सात नेताओं की जमात में शामिल हो जायेंगे जो विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य नहीं रहते हुए भी मुख्यमंत्री बने। ठाकरे ;आज शाम को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के साथ ऐसे आठवें नेता बन जायेंगे। संविधान के प्रावधानों के अनुसार कोई नेता यदि विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य नहीं है तो उसे पद की शपथ लेने के छह महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना होता है।


टिप्पणियाँ

Popular Post