प्रश्नपत्र लीक मामला: सहायक प्रोफेसर सुमन और बहन हीना अब भी हिरासत में

 


देहरादून : परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने  बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी खालिद की बहन साबिया को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस का दावा है कि उनकी टीम अब खालिद के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

एसटीएफ अभी भी उस मिसिंग लिंक की तलाश में है, जिसने हरिद्वार स्थित परीक्षा केंद्र पर खालिद की मदद की थी। यही शख्स परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाला बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे प्रकरण का खुलासा संभव माना जा रहा है। वहीं, खालिद की दूसरी बहन हीना और लीक प्रश्नपत्रों के उत्तर तैयार करने वाली सहायक प्रोफेसर सुमन अब भी पुलिस की हिरासत में हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामले की विवेचना की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जया बलूनी को सौंपी है। बलूनी के नेतृत्व में जांच टीम ने घटनाक्रम से जुड़े सुराग जोड़ना शुरू कर दिए हैं। टीम ने हरिद्वार पहुंचकर आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट का गहन निरीक्षण किया, जहां से प्रश्नपत्र लीक हुआ था।

जांच के दौरान परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल, कक्ष निरीक्षकों और अन्य गवाहों से विस्तृत पूछताछ की गई। पुलिस ने घटनास्थल निरीक्षण, गवाहों के बयान, साइबर और सर्विलांस से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

टिप्पणियाँ

Popular Post