एशियाई कैडेट कप फेंसिंग चैंपियनशिप में भारत ने जीता पहला स्थान
हल्द्वानी : इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित एशियाई कैडेट कप फेंसिंग चैंपियनशिप का रविवार को भव्य समापन हुआ। 19 सितंबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में 17 देशों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में भारत की फेंसिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जिससे पूरे देश का मान-सम्मान बढ़ा।
समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने चैंपियनशिप का अंतिम मुकाबला देखा और विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साह देखने योग्य था।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन लगातार बढ़ रहा है, जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि फेंसिंग जैसे ऐतिहासिक और पारंपरिक खेल में उत्तराखंड को एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में भी उत्तराखंड के कई खिलाड़ियों ने फेंसिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन इस खेल को और मजबूत करने के लिए अभी बहुत काम किया जाना बाकी है।
रेखा आर्या ने कहा कि राज्य सरकार सभी खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपील की कि हर घर से कम से कम एक खिलाड़ी अवश्य निकलना चाहिए ताकि उत्तराखंड को "खेल भूमि" के रूप में पहचान मिल सके। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर और अधिक उपलब्धियां हासिल करेंगे।
इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खन्ना, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, इराक फेंसिंग संगठन के महासचिव हसन घालिब, ईरान फेंसिंग संगठन के अध्यक्ष जायद हसन, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह, अशोक दुधारे, डीके साहू, सुरजीत सिंह और देवेंद्र सिंह बिष्ट सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
एशियाई कैडेट कप फेंसिंग चैंपियनशिप के सफल आयोजन ने न केवल उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया बल्कि प्रदेश को खेल जगत में नई पहचान दिलाई है। इस प्रतियोगिता ने यह साबित कर दिया कि उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के लिए एक उपयुक्त गंतव्य बनता जा रहा है और यहां के खिलाड़ी भी वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
टिप्पणियाँ