23 सितंबर से माजरा जैन मंदिर में आचार्य श्री के सानिध्य में नवदिवसीय महाअर्चना
देहरादून : ग्रैंड यूफोरिया रिसोर्ट, कारगी चौक में परम पूज्य संस्कार प्रणेता आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज का चार दिवसीय भव्य 31वां दीक्षा महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन आचार्य श्री का अभिषेक और शांतिधारा सम्पन्न की गई, जिसमें शांतिधारा करने का सौभाग्य श्री स्वदेश जैन तिलक रोड को प्राप्त हुआ, जबकि प्रथम कलश का सौभाग्य जैन फार्मा बल्लीवाला चौक वालों को मिला।
इस अवसर पर चतुर्दिवसीय कर्म दहन महामंडल विधान का समापन विधानाचार्य संदीप जैन सजल शास्त्री (हस्तिनापुर) एवं संगीतकार केशव एंड पार्टी भोपाल द्वारा संगीतमय रूप में किया गया। समारोह की शुरुआत मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन और गुरु पूजन से हुई। नन्हीं जैन बालिकाओं ने आचार्य सौरभ सागर पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
आचार्य श्री सौरभ सागर जी ने कहा कि देहरादून की जनता का उत्साह छह साल पहले की तुलना में अब चार गुना बढ़ा है। उन्होंने भावुक अंदाज में कहा कि “चातुर्मास के बाद हम दोनों 9 दो 11 हो जाएंगे यानी आप और हम।” विधान के पश्चात ग्रैंड यूफोरिया से भव्य रथ यात्रा बैंड-बाजों के साथ श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, माजरा के लिए निकाली गई।
दीक्षा स्मृति महोत्सव में दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, शामली, जसपुर, बड़ौत, सरधना, गन्नौर, सौरभांचल, जीवन आशा हॉस्पिटल सहित विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लेकर समारोह को गरिमामय बनाया। कार्यक्रम में शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्री अशोक जैन व श्रीमती वीणा जैन (गाजियाबाद) को प्राप्त हुआ। पाद प्रक्षालन का सौभाग्य श्री रमेश जैन-श्रीमती उषा जैन, विकास जैन-शालिनी जैन और परिवार (दीपाली एन्कलेव) को मिला। महाआरती का आयोजन श्री अमित जैन-श्रीमती पूनम जैन व परिवार (टर्नर रोड, देहरादून) और श्री सचिन जैन-श्रीमती तन्वी जैन व परिवार (शक्ति विहार, देहरादून) द्वारा किया गया।
मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन ने बताया कि 22 सितंबर की सुबह 6 बजे आचार्य श्री सौरभ सागर जी का ग्रैंड यूफोरिया से माजरा मंदिर के लिए प्रस्थान होगा। आगामी 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा में आचार्य श्री के सानिध्य में नवदिवसीय जिनेंद्र महाअर्चना आयोजित की जाएगी।
टिप्पणियाँ