कार अनियंत्रित होकर जिला पंचायत बोर्ड से टकराई,तीन युवकों की मौत

 


बदायूं : सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बाइपास स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास करीब रात एक बजे हुआ, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर जिला पंचायत के बोर्ड से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी युवक सड़क पर गिर पड़े।

जानकारी के अनुसार, थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी हर्षित सक्सेना उर्फ राजा (23) पुत्र मुन्ना बाबू सक्सेना, जो संभल के गुन्नौर में लेखपाल के पद पर तैनात थे, सोमवार को अपना जन्मदिन मना रहे थे। वह अपने दोस्त दहेमी निवासी रुबल (22) पुत्र यशपाल सिंह, माल गोदाम रोड निवासी हर्षित गुप्ता (26) पुत्र मनोरंजन लाल गुप्ता और कल्याण नगर निवासी अंकित (24) पुत्र संजीव कुमार के साथ पार्टी मनाने रेस्टोरेंट गए थे।

पार्टी के बाद चारों युवक कार से उझानी की ओर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार एआरटीओ कार्यालय के पास पहुंची, वह अनियंत्रित होकर बाइपास पर लगे जिला पंचायत के बोर्ड से टकरा गई। हादसे में हर्षित सक्सेना, रुबल और हर्षित गुप्ता को गंभीर चोटें आईं और उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। चौथा युवक अंकित गंभीर रूप से घायल है और उसे बेहतर इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। घटना की खबर लगते ही मृतकों के परिवारजन रोते-बिलखते मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।

टिप्पणियाँ