छांगुर गिरोह का दुबई लिंक बेनकाब, पासपोर्ट और धर्मांतरण दस्तावेजों की जांच तेज
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के मास्टरमाइंड कहे जा रहे जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की अवैध रूप से निर्मित कोठी पर मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की। मधुपुर स्थित इस आलीशान कोठी को गिराने के लिए प्रशासनिक अमला और भारी पुलिस बल सुबह 9 बजे मौके पर पहुंचा। गेट न खुलने पर गैस कटर की मदद से ताला काटा गया और दो बुलडोजरों को भीतर ले जाकर कार्रवाई शुरू की गई।
सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह की निगरानी में घर के बाईं ओर से निर्माण गिराने का काम शुरू किया गया, जबकि कोठी के दाईं ओर स्थित दो मंजिला हिस्से में रह रहे लोगों को बाहर निकलने के निर्देश दिए गए। बुलडोजर चलने की खबर पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और कार्रवाई को देखने के लिए भीड़ लग गई। इससे पहले सोमवार शाम को प्रशासन ने कोठी पर बेदखली का नोटिस चस्पा किया था और चेतावनी दी थी कि सात दिन में अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन खुद कार्रवाई करेगा।
छांगुर की कोठी में रह रही उसकी बहू साबिरा ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई से बच्चे डरे हुए हैं। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया। प्रशासन की इस कार्रवाई के पीछे छांगुर पर धर्मांतरण, अतिक्रमण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के गंभीर आरोप हैं।इस पूरे मामले में सिख और सिंधी समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ऐसे मामलों में फांसी की सजा की वकालत की है।
इस बीच, एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) छांगुर के गिरोह की अंतरराष्ट्रीय कड़ियों की जांच में जुट गई है। उसकी करीबी मानी जा रही नीतू नवीन रोहरा और उनके पति नवीन घनश्याम रोहरा की यूएई यात्राओं की जांच हो रही है। दोनों ने 2014 से 2020 के बीच 19-19 बार संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की, लेकिन यात्रा के कारण स्पष्ट नहीं हैं। ये भी सामने आया कि 16 नवंबर 2015 को दुबई के अल फारूक उमर बिन कताब सेंटर में इनका धर्मांतरण हुआ था, जिसे दुबई सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया। हालांकि, पासपोर्ट रिकॉर्ड में कुछ विसंगतियां पाई गई हैं, जिससे संदेह है कि गिरोह के सदस्यों ने फर्जी नामों से पासपोर्ट बनवाए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को लेकर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी की गतिविधियां समाज और राष्ट्र विरोधी हैं। सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा और गरिमा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कानून व्यवस्था के मामले में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि छांगुर और उसके गिरोह से जुड़े अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उनके खिलाफ ऐसी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो समाज के लिए नजीर बनेगी।
टिप्पणियाँ