हरिद्वार में बुद्ध पूर्णिमा पर आस्था की भीड़, यातायात के लिए विशेष व्यवस्था लागू

 


हरिद्वार :बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व के पावन अवसर पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देशभर से हजारों की संख्या में भक्त गंगा स्नान के लिए पहुंचे, जिससे पूरे शहर में आस्था और उल्लास का वातावरण बन गया। वहीं, पुलिस और प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए।

रात 12 बजे से भारी वाहनों पर रोक
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने जानकारी दी कि रात 12 बजे से ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। ललतारो पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के ऑटो, विक्रम और टैक्सी के संचालन पर भी रोक लगाई गई।

एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने यातायात प्रबंधन की जानकारी दी
उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। भीड़ बढ़ने की स्थिति में अलग-अलग रूटों पर डायवर्जन लागू किया गया है।

यातायात व्यवस्था के प्रमुख बिंदु:

  • दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन नारसन होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे और तय पार्किंग स्थलों पर खड़े होंगे।

  • ऋषिकेश से चीला मार्ग को केवल एक्जिट के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।

  • चंडी चौक पर अधिक दबाव होने पर 4.2 डायवर्जन वन-वे किया जाएगा।

  • देहरादून और ऋषिकेश से आने वाली बसें मोहंड के रास्ते डायवर्ट की जाएंगी।

  • भीड़ अधिक होने पर वाहनों को बैरागी कैंप, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू जैसी वैकल्पिक पार्किंग में भेजा जाएगा।

ऑटो व विक्रम के लिए तय किए गए विशेष मार्ग
देहरादून, ऋषिकेश और रायवाला से आने वाले ऑटो और विक्रम को जयराम मोड़ तक ही अनुमति दी गई है। वहीं, ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र के लिए भी विशेष रूट बनाए गए हैं ताकि शहर के मुख्य हिस्सों में अनावश्यक भीड़ न बढ़े।

श्रद्धालुओं से अपील
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा तय किए गए मार्गों का पालन करें और अव्यवस्थित पार्किंग या अवरोध उत्पन्न करने से बचें।

हरिद्वार में गंगा स्नान के साथ श्रद्धालु पुण्य अर्जित कर रहे हैं, वहीं प्रशासन इस पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में जुटा है।

टिप्पणियाँ