रायपुर सड़क हादसा: ट्रक-ट्रेलर टक्कर में 13 की मौत, मातम में बदला परिवार का मिलन

 


रायपुर :  छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में नौ महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा खरोरा थाना क्षेत्र के सारागांव के पास रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर हुआ।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई जब चटौद गांव निवासी पुनीत साहू के परिवार के सदस्य एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। बनसरी गांव से लौटते समय उनका ट्रक एक ट्रेलर से टकरा गया, जिससे ट्रक में सवार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नौ महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। रायपुर जिलाधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का संभावित कारण बताया जा रहा है।यह दर्दनाक घटना पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा गई है, और प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है।

टिप्पणियाँ