विदेश मंत्रालय का खुलासा: पाकिस्तान ने एयरबेस और बस्तियों को बनाया निशाना

 


नई दिल्ली/पठानकोट :  भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी शिविरों पर किए गए सटीक हमलों के कुछ ही दिनों बाद, पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर और पंजाब में नागरिक क्षेत्रों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तान की ओर से यह दुस्साहस तनाव बढ़ाने की मंशा से किया गया है। अग्रिम क्षेत्रों में भारी संख्या में पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती इसकी पुष्टि करती है।

उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान अब युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है।”इस हमले की गंभीरता को देखते हुए पठानकोट जिला प्रशासन ने सभी होटलों को तत्काल बंद करने और मेहमानों को बाहर निकालने के आदेश जारी किए हैं।विदेश मंत्रालय और भारतीय सेना की संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में बताया गया कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया। इससे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली को नागरिक सुरक्षा बनाए रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी।

पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए अंधाधुंध मोर्टार, ड्रोन और भारी तोपों के हमलों में कई भारतीय नागरिकों की जान गई है। मारे गए लोगों में जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारी और राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा भी शामिल हैं।विदेश सचिव विक्रम मिस्री, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के भीतर कम से कम 26 स्थानों पर हमले किए हैं और अग्रिम ठिकानों पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है।विशेष रूप से पिछले तीन दिनों में पंजाब के एयरबेस स्टेशनों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की कोशिशों को भारत ने “उकसाने वाली और उग्रवादी कार्रवाई” करार दिया है।सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और हर आवश्यक जवाबी कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

टिप्पणियाँ