गद्दों के गोदाम और फर्नीचर की दुकान में लगी आग,लाखों का सामान हुआराख

 


देहरादून: राजधानी के रायपुर रोड स्थित चूना भट्टा कबाड़ी बाजार में दो दुकानों में अचानक आग लग गई। इनमें एक गद्दों का गोदाम था जबकि दूसरी फर्नीचर की दुकान। आग बुझाने में दमकल विभाग को ओएनजीसी और डीआरडीओ के अग्निशमन विभाग की मदद भी लेनी पड़ी। आपको बता दें कि आग इतनी जबरदस्त थी कि दमकल की 15 गाड़ियों ने करीब पांच घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग से गोदाम और दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया है।

वही इस भीषण अग्निकांड में दमकल विभाग और दुकान संचालक आग से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटे हैं। एसओ रायपुर ने बताया कि चूना भट्टा स्थित कबाड़ी बाजार में इरशाद का गद्दों का गोदाम है। कल शाम करीब तीन बजे गोदाम से अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते दुकान में आग लग गई। थोड़ी देर बाद आग ने पास की दिलशाद की फर्नीचर की दुकान को भी चपेट में ले लिया।

लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी तो आग लगने के करीब सवा घंटे बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। जब तक दमकल की गाडियां पहुंचतीं तब तक दोनों दुकानों में भयंकर आग लग चुकी थी। अग्निशमन विभाग ने अपने करीब आठ टेंडर लगाने के साथ ही ओएनजीसी और डीआरडीओ से एक-एक पानी का टेंडर और टीम बुलाई।

करीब पांच घंटे तक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान नियंत्रण के लिए पुलिस ने आसपास के कुछ घरों को भी खाली करा दिया था। आग पर काबू पाए जाने तक गोदाम और दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया था। इस आग को काबू पाने में अग्निशमन विभाग को 15 से अधिक गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा।

टिप्पणियाँ

Popular Post