दुःखद हादसा : पेड़ से टकराई कार, एक बच्चे सहित चार की मौत

 


सहारनपुर: सहारनपुर जिले में पेड़ से एक कार के टकरा जाने से चार लोगों के मारे जाने का दुःखद समाचार आया है। आपको बता दें कि एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड से जा टकराई जिसमें सवार चार ़लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाने के अमानतगढ गांव का बिलाल अपनी बहन के घर की दावत में शामिल होने के लिए देहात कोतवाली थानाक्षेत्र के माहेश्वरी आया था। बिलाल की बहन की रविवार को शादी हुई थी और सोमवार को वलीमा की दावत थी।

उन्होंने बताया कि दावत में शामिल होने के बाद बिलाल परिजनों के साथ वापस लौट रहा था तभी फतेहपुर कलसिया मार्ग पर माण्डुवाला गांव के पास उसकी कार तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हादसे में नईम (25 वर्ष), उसका पुत्र आशु (8),अरहान (18) तथा आरिफ (35) की मौके पर ही मौत हो गई ।

जबकि बिलाल और आलिया (12) गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ

Popular Post