अब हज की प्रथम किस्त जमा करने की तिथि बढ़कर हुई 15 अप्रैल

 


उत्तराखण्ड : हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के पत्र सं० एचसी -13/167/2022-23/11 के सर्कुलर सं0 09 दिनांक 04 अप्रैल 2023 के द्वारा पूर्व में प्रथम किस्त की धनराशि जमा किये जाने हेतु दिनांक 12 अप्रैल 2023 निर्धारित की गयी थी। प्रथम किस्त की धनराशि जमा करने हेतु कम समय दिये जाने एवं हज आवेदकों को बैंक में धनराशि जमा करने मे कठिनाईयां आने के कारण हज आवेदकों की सुविधा हेतु विशेष प्रयासो से प्रथम किस्त जमा करने हेतु आज दिनांक 13 अप्रैल 2023 को हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के पत्र सं० एचसी-13/167/2022-23/85 के सर्कुलर सं0 10 के अनुसार प्रथम किस्त जमा करने की तिथि को बढ़वाकर दिनांक 15 अप्रैल 2023 कर दी गयी है।

सभी चयनित हज आवदेक प्रथम किस्त की धनराशि ऑन लाईन वा भारतीय स्टेट बैंक / युनियन बैंक ऑफ इण्डिया में दिनांक 15 अप्रैल 2023 तक जमा कराने के उपरान्त हज आवेदन फार्म डिक्लेरेशन, मेडिकल स्कीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट, कैंसिल चैक / बैंक पासबुक मूल पासपोर्ट, आधार कॉर्ड की कॉपी, पेन कॉर्ड की कॉपी, 03 फोटो, तथा पे-इन-स्लिप को उत्तराखण्ड राज्य हज समिति, हज हाउस पिरान कलियर में दिनांक 18 अप्रैल, 2023 तक जमा कराना अनिवार्य है।

टिप्पणियाँ

Popular Post