छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में शिक्षक निलंबित

 छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में शिक्षक निलंबित




रुद्रप्रयाग: शिक्षकों के कारनामों से गुरू शिष्य के रिश्ते शर्मसार तो हो ही रहे हैं साथ ही शिक्षक के चरित्र पर भी सवालिया निशान लगने लगा है। ऐसे में उन शिक्षकों पर ज्यादा प्रभाव पड़ा है जो अपने जीवन को इस परिपाटी से हटकर बिता रहे हैं लेकिन फिर भी संदेह के घेरे मे हैं। ऐसा ही एक मामला रूद्रप्रयाग से सामने आया है जहां एक शिक्षक ने छात्रा से छेड़छाड़ करी है।

बहरहाल, छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है वहीं शिक्षक के खिलाफ जांच भी बैठा दी गई है। विद्यालय प्रबंधन समिति ने जिला शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में शिकायत की थी। आपको बता दें कि जखोली विकास खंड के भरदार पट्टी के राउप्रावि बांसी में तैनात शिक्षक पर विद्यालय प्रबंधन समिति ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

इसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग को दी। जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और कार्यवाही शुरू की। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) ने बताया कि स्कूल की विद्यालय प्रबंधन समिति ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत पत्र दिया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि सहायक अध्यापक स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं।

जिससे छात्राओं में डर का माहौल बना रहता है और छात्राएं बार-बार इसकी शिकायतें भी कर रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त सहायक अध्यापक को सेवाओं से निलंबित कर उप शिक्षा कार्यालय जखोली से संवद्ध कर दिया गया है। विभागीय जांच पूरी होने के बाद शिक्षक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

Popular Post