पौड़ी बस हादसे में 32 की मौत,घटनास्थल पर पहुंचे सीएम धामी

 


पौड़ी: कल का दिन उत्तराखण्ड के लिए दर्दनाक से हादसों भरा रहा है। पहले उत्तरकाशी में द्रौपदी डाडा-2 में ग्लेशियर एवलांच में पर्वतारोही दल के 10 सदस्यों के मरने की खबर है वहीं पौड़ी में बारात की बस गहरी खाई में गिरने से 32 लोगों की मौत की खबर है।

आपको बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में करीब 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर गई। बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस और एसडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाकर 21 लोगों को बचाया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक कोटद्वार.रिखणीखाल.बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में जा गिरी। हादसा मंगलवार देर शाम सात बजे का है। बस में 45 से अधिक बराती सवार थे। रातभर पुलिस और एसडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाया।

उत्तराखण्ड के सीएम ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही रात में राज्य सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। उन्होंने वहां तैनात अधिकारियों से दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं, आज सुबह वे घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

टिप्पणियाँ

Popular Post