वेतन न मिलने से नाराज एएनएम ने सीएमओ कार्यालय का किया घेराव




देहरादून: प्रदेश में स्वास्थय व्यवस्था वैसे भी सरमराई हुई है उस पर वेतन न मिलने से खफा एएनएम ने आज कार्य बहिष्कार कर सीएमओ दफ्तर का घेराव किया। आपको बता दें कि विगत दो माह से वेतन नहीं मिलने से गुस्साईं महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने राज्य भर में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। वहीं जिलों के सीएमओ कार्यालयों में घेराव, प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं जिसके चलते टीकाकरण समेत डायरिया नियंत्रित पखवाड़ा प्रभावित हो रहा है।

 वहीं मातृ शिशु परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ की प्रांतीय अध्यक्ष गुड्डी मटूडा की अगुवाई में कई पदाधिकारी डीजी कार्यालय में प्रदर्शन किया। एएनएम के कार्य बहिष्कार से कोरोना टीकाकरण और सामान्य टीकाकरण समेत बच्चों का टीकाकरण एवं एचएमआईएस पोर्टल पर जाने वाली रिपोर्ट का कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी बखूबी से निभा रही हैं उत्तराखंड मैं कोविड वेक्सिनेशन का सारा कार्य महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने किया है व कर रही हैं उसके बाबजूद भी महिला स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन से वंचित किया जा रहा है। 

बिना बेतन के कार्य कर रही महिला स्वास्थ्य कर्मियों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। वहीं देहरादून में जिलाध्यक्ष भागीरथी जोशी की अगुवाई में सीएमओ कार्यालय का घेराव कर धरना शुरू कर दिया है। सीएमओ डा0 मनोज उप्रेती ने उन्हें उच्च स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान शालू ज्याडा, लिलियन मेरी,दीपा चौहान, पूर्णिमा, आरती, अनिला, सुमित्रा, चैनी उनियाल, किरण, रितु, स्वाति, रेनू आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

Popular Post